Loksabha 2024: बसपा सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

Loksabha 2024: लोकसभा (Loksabha 2024) को लेकर पार्टियों के बीच बड़ी बड़े फेरबदल हो रहे है. आपको बता दें कि चुनाव से पहले, बसपा के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके पार्टी छोड़ने की बातें बहुत समय से चर्चा में चल रही थीं। राजनीतिक गलियारों में इस बारे में बहुत तेज चर्चा हो रही है, कि वह अब भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

सांसद रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा

कई दिनों से चली आ रही अटकलों के बीच, बसपा सांसद रितेश पांडेय ने रविवार को पार्टी छोड़ दी। उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि काफी समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व स्तर से कोई बात हो रही है।

ritesh pandey resigns from BSP

उन्होंने आगे कहा कि मैंने आपसे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बहुत प्रयास किए लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है। पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय भावनात्मक रूप से कठिन है..लेकिन अब और कोई भी विकल्प नहीं बचा है।

इसके पहले रितेश ने छोड़ा था बसपा

रितेश ने आग्रह किया कि उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाए। पिछले विधानसभा चुनाव में रितेश के पिता पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो लिया था। वे सपा के टिकट पर जलालपुर से विधायक भी चुने गए थे।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी की सियासत में राजा भैया की चर्चा तेज, भाजपा और सपा दोनों की चाहत- राजा भैया

इसके बाद बसपा प्रमुख रितेश से भी नाराजगी थी। उन्हें पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया गया। इससे उनकी पार्टी के कार्यक्रमों आदि से दूरी बढ़ गई। अब रितेश की बीजेपी में शामिल होने की खबर है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें लंच पर आमंत्रित भी किया था।

Exit mobile version