Loksabha Election: संगीता आजाद सहित कई और नेता छोड़ सकते है बसपा का साथ, हो सकते हैं बड़े ऐलान…

Sangeeta Azad

Loksabha : लोकसभा (Loksabha) चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में नेताओं के पार्टी छोड़ने और पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के बीच यूपी में एक महत्वपूर्ण घटना को अंजाम तक पहुचाया जा रहा है जहां पर पूरा फोकस बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसदों पर है. दावा किया जा रहा है कि कुछ नेतागण टिकट लेकर के ही निकलेंगे. इस सूची में पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी तक के सांसद शामिल हैं. फिलहाल तीन सांसदों के दूसरी पार्टियों में शामिल होने का कयास लगाए जा रहे है.

यह भी पढ़े: LokSabha Election: सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची, डिम्पल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी चुनाव

तीनों सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ भी बैठकें की हैं. हाल ही में समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें अफजाल अंसारी को गाजीपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है. मुख्तार अंसारी जिन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के चुनाव चिह्न से लड़ा और जीत हासिल की उनकी सदस्यता 2023 के अंत में निलंबित कर दी गई और फिर सजा काटने के बाद बहाल कर दी गई थी.

संगीता आजाद भी लगातार चर्चा में

साथ ही संगीता आजाद को लेकर भी लगातार चर्चा चल रही है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है, जिससे उनके भाजपा में शामिल होने की बातों में तेजी आ रही हैं. इसके अलावा, कथित तौर पर बसपा से निष्कासित सांसद दानिश खान के नाम पर भी कांग्रेस सोच रही है. सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में पार्टी से और भी सांसद सामने आ सकते हैं.

यह भी पढ़े:Loksabha Election: समाजवादी पार्टी ने किया 11 और उम्मीदवारों का ऐलान, किसको कहां से मिला मौका

पिछले चुनाव में बसपा 10 सीटों पर मिली थी जीत

लेकिन अलग-अलग दलों के साथ उनकी चर्चा अभी अंतिम फैसले तक नहीं पहुँच पाई है. इसलिए सांसदों द्वारा खुलकर अपने निर्णयों की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं. आपको पता होगा पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा ने दस सीटों पर चुनावी जीत हासिल की थी. इनमें अफजाल अंसारी सपा में शामिल हो चुके हैं और दानिश अली को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है.

Exit mobile version