चलिए बात को ज्यादा न खींचते हुए कहानी पर आते हैं। सुरैया (Suraiya) हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं। फिल्मी दुनिया में वो उस मुकाम पर थीं कि लोग आज भी उनकी अदाकारी के किस्से सुनाते हैं। अभिनय करने के साथ-साथ फिल्मों में गाना-गाना उन्हें सबसे अलग बनाता था। आज के दौर में भी सिनेमा से प्रेम करने वाले कुछ लोग सुरैया की फिल्में देखना पसंद करते हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में काम करने वाली सुरैया ने अपना नाम उस दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में दर्ज कराया हुआ था। कई सफलता हासिल करने वाली इस एक्ट्रेस की लव लाइफ बेहद दुख भरी रही। आपने सुरैया की अदाकारी और खूबसूरती के चर्चे तो कई बार सुने होंगे लेकिन उनकी निजी जिंदगी से जरूर अनजान होंगे।
मोहब्बत किसी को भी किसी से कभी भी हो सकती है। इससे सुरैया भी खुद को बचा नहीं पाई थीं। फिल्मी गलियारों में आज भी सुरैया के मोहब्बत के किस्से काफी मशहूर हैं। सदाबहार एक्टर के नाम से मशहूर देव आनंद से उनका प्यार छिपा नहीं था। सुरैया (Suraiya) देव साहब से बेइंतहा प्यार करती थी। दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचता इससे पहले धर्म की दीवार आड़े आ गई।
फिल्मी दुनिया में सक्सेसफुल रही सुरैया प्यार में कामयाब नहीं हो सकी और उनकी कहानी बुरी तरह खत्म होते चली गई। देव आनंद के साथ सुरैया की पहली मुलाकात फिल्म विद्या के सेट पर साल 1948 को हुई थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थी और देखते ही देखते उनका प्यार परवान चढ़ने लगा था। देव आनंद से मोहब्बत करने वाली बात सुरैया के परिवार वालों को पता चल चुकी थी।
इसके बाद मानो सुरैया की जिंदगी में जैसे दुखों का सैलाब आ गया हो। देव आनंद और सुरैया का रिश्ता सुरैया के परिवार वालों को मंजूर नहीं था। इसका सबसे बड़ा कारण था धर्म। देव आनंद का दूसरे धर्म से होना सुरैया के परिवार वालों को पसंद नहीं था। इस रिश्ते से सुरैया की नानी को सबसे ज्यादा परेशानी थी।
परिवार की जिद के आगे सुरैया (Suraiya) ने हार मानना ही बेहतर समझा था। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे देव आनंद से दूरी बना ली और उनकी मोहब्बत अधूरी रह गई। टूटते रिश्ते को जोड़ने के लिए देव आनंद ने सुरैया की नानी को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं बन सकी। दोनों की राहें तो जुदा हो गई लेकिन सुरैया के दिल से देव आनंद कभी निकल नहीं पाए। इसी वजह के चलते सुरैया ने ताउम्र शादी नहीं की और जिंदगी को अकेले ही जिया।
एक इंटरव्यू में सुरैया ने इस बात को माना था कि वे बेहद बुजदिल थी। परिवार के खिलाफ न जाकर उन्होंने अपने प्यार को ठुकरा दिया, जिसका मलाल उन्हें सारी जिंदगी रहेगा। सुरैया ने अपने करियर में कुल 67 फिल्में कीं और 338 गानों को अपनी आवाज दी। साल 1963 में इंडस्ट्री से इस एक्ट्रेस ने ब्रेक ले लिया था।
ये भी पढ़ें :- टीवी की फेमस बहुओं को हराकर Bigg Boss की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं ये मेल स्टार्स
वे अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक थीं। 31 जनवरी साल 2004 को सुरैया ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। कई बीमारियों से जूझते हुए 75 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली थी। आज भी सुरैया और देव आनंद के प्यार के किस्से सुनाए जाते हैं।