Lucknow News : प्यार में किडनैप लेडी दरोगा… 87 नम्बरों से धमकी और लव कनेक्शन

लखनऊ में किसान पथ पर एक महिला दरोगा का अपहरण हुआ है। महिला का दावा है कि प्रयागराज में हंडिया में रहने वाले एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह हत्या की है। आरोपी ने इस वारदात के दौरान मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया।

Kidnapping for love, lady inspector, threat from 87 numbers, love connection, Lucknow

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हालात ये हैं कि खुद पुलिस भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। राजधानी लखनऊ में ही एक महिला इंस्पेक्टर को अगवा कर केस वापस लेने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में महिला इंस्पेक्टर ने प्रयागराज के हंडिया निवासी नामजद आरोपी अंशुमान पांडेय समेत तीन आरोपियों के खिलाफ बीबीडी (बाबू बनारसी दास) थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जुग्गर में किसान पथ के पास कुम्हारनपुरवा में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को वह अपने घर में थी। इसी बीच किसी ने बाहर से उसका नाम लेकर आवाज लगाई। यह आवाज सुनकर वह बाहर आई तो देखा कि दो-तीन लोग आ गए। इन लोगों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और चले गए।

उसे भिटौली चौराहे पर छोड़कर भाग गए थे आरोपी

रास्ते में आरोपियों ने उस पर मुख्य आरोपी अंशुमान पांडेय के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया। साथ ही धमकी दी कि ऐसा न करने पर उसे जान से मार दिया जाएगा। इस दौरान आरोपियों ने दो कागजों पर उसके हस्ताक्षर भी लिए और उसे भिटौली चौराहे पर उतारकर भाग गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से छूटते ही उसने पुलिस कंट्रोल रूम और अपने भाई को सूचना दी। इस घटना के समय उसका भाई इस मामले में पैरवी करने थाने गया था।

Kavish Aziz on X: “आयुष्मान पांडेय पिछले 6 महीने से लखनऊ में तैनात महिला दरोगा को किडनैप करके धमकी देता है। आयुष्मान नए-नए नंबरों से फोन करता है। गंदी-गंदी बातें करता है। महिला दरोगा ने आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किये। महिला दरोगा का आरोप है कि 11 सितंबर की रात दो लोगों ने उनके घर का दरवाजा https://t.co/lkjYRog1fT” / X

पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है

घटना की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपी अंशुमान उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। वह अक्सर उसे फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। इस संबंध में उसने पहले तो आरोपी के नंबर ब्लॉक किए। लेकिन वह नंबर बदलकर फोन करने लगा। इस तरह उसने आरोपी के कुल 87 नंबर ब्लॉक किए।

यह भी पढ़ें : गाजीपुर रेलवे ट्रैक पर पड़े टुकड़े के चलते प्रभावित हुई स्वतंत्रता… 

शादी का दबाव बना रहा आरोपी

इसके बाद भी आरोपी की हरकतें कम नहीं हुईं और वह शादी का दबाव बनाने लगा। यहां तक ​​कि ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये की मांग भी की। परेशान होकर पीड़िता ने हजरतगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद आरोपी पीड़िता महिला इंस्पेक्टर पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version