मोदी राज में ‘पैसे दो-पेपर लो’ का हो रहा खेल, Mallikarjun Kharge ने पीएम पर किया हमला

mallikarjun-kharge-on-thursday-targeted-prime-minister-narendra-modi-over-alleged-irregularities-in-neet-exam-2024
Mallikarjun Kharge on NEET: नीट परीक्षा में गड़बड़ी के मामले को लेकर देश में बहस छिड़ी हुई है। स्टूडेंट्स के अलावा राजनैतिक गलियारे में भी इसको लेकर चर्चा तेज है। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में कथित अनियमितताओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। हमला करते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यों के कारण नीट-यूजी 2024 परीक्षा में बैठने वाले 24 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर है।
खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एक्स पर लिखा कि “NEET परीक्षा में केवल ग्रेस मार्क्स की समस्या नहीं थी। धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है। NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दांव पर लग गया है। परीक्षा केंद्र और कोचिंग सेंटर का एक गठजोड़ बन चुका है, जिसमें ‘पैसे दो-पेपर लो’ का खेल खेला जा रहा है।”

खड़गे ने NEET घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार अपने कारनामों की जिम्मेदारी NTA के कंधों पर डालकर अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती है। पूरे NEET घोटाले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार अपने कारनामों की जिम्मेदारी NTA के कंधों पर डालकर अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती है। कांग्रेस पार्टी पूरे नीट घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग करती है। जांच के बाद दोषियों को कड़ी-से कड़ी सज़ा दी जाए और लाखों छात्र-छात्राओं को मुआवजा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पेपर लीक और धांधली से करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।”

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं, जिसमें NEET-UG 2024 के नतीजों को वापस लेने और परीक्षा को नए सिरे से आयोजित करने के निर्देश देने की मांग की गई थी। इन याचिकाओं में 5 मई को आयोजित परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था।

1563 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड होंगे रद्द

NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर देशभर में हो रहे आक्रोश के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 2024 राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

एनटीए ने कहा कि समिति ने 1563 एनईईटी-यूजी 2024 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द करने का फैसला किया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे और इन छात्रों को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी और परिणाम 30 जून से पहले घोषित किए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग जारी रहेगी और हम इसे रोकेंगे नहीं। अगर परीक्षा होती है तो सब कुछ पूरी तरह से होता है, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है। एनटीए द्वारा आयोजित नीट-यूजी परीक्षा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मार्ग है।

यह भी पढ़ें: ‘ठेके पर हो रही यूपी पुलिस की भर्ती’, AAP सांसद Sanjay Singh ने योगी सरकार पर दागे सवाल

Exit mobile version