Man Dies From Chinese Manjha : पतंग उड़ाने से पहले हो जायें सावधान! वरना जा सकती है आपकी जान

Man Dies From Chinese Manjha

Man Dies From Chinese Manjha : इन दिनों आसमान में रंग – बिरंगी पतंगे देखने को मिल रही हैं. जिससे आसमान की खूबसूरती में चार – चांद लग रहे हैं. लेकिन क्या हो अगर वहीं पतंग किसी का जान ले ले. जी हां! लोग चाइनीज मांझे का इस्तेमाल पतंग उड़ाने (Man Dies From Chinese Manjha)  के लिए नहीं बल्कि जान लेने के लिए करने लगे हैं. वहीं कुछ लोग किसी न किसी कारण से ऐसी मुसीबत में पड़ जाते हैं जिससे उनकी जान मांझे से चली जाती है.

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण 38 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई. लोग मांझे (Man Dies From Chinese Manjha)  का इस्तेमाल पतंग उड़ाने के लिए भले ही करते हैं लेकिन जब पतंग कट जाती है या कहीं फंस जाती है तो इसे मांझे के साथ ही वहीं छोड़ दिया जाता है. जिसके कारण पक्षियों व इंसानों को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2017 में कांच की परत वाली पतंगों के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.

Man Dies From Chinese Manjha
Man Dies From Chinese Manjha

वहीं मृतक की पहचान हो चुकी है, जिसका नाम अतुल शर्मा बताया जा रहा है. शहर के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए गुरूवार को बताया कि बुधवार शाम को कुतुबशेर पुलिस स्टेशन में एक शख्स की कॉल आई थी, जो शारदा नगर फ्लाईओवर पर तार से गंभीर रूप से घायल था. शख्स को अस्पताल भर्ती कराया, जिसके बाद वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने की छापेमारी

पूछताछ के दौरान मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा अतुल शर्मा घर से अपनी मोटरबाइक से बाजार में सामान लेने जा रहा था, जब वह शारदा नगर फ्लाईओवर से गुजरा तो एक तार उसके गले में फंस गया. इस मामले के बाद पुलिस ने जिले में चाइनीज मांझे (Man Dies From Chinese Manjha) की छापेमारी की, अब तक 6 दुकानदारों को अलग – अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के 52 बंडलों को जब्त कर लिया है.

Exit mobile version