बिजनौर। दिवाली से पहले धनतेरस के शुभ अवसर पर बिजनौर का बाजार पूरे दिन गुलजार रहा. इससे व्यापारियों को बहुत लाभ हुआ. कार, बाइक से लेकर आईफोन लेने के लिए ग्राहकों का रुझान दिन भर बना रहा. व्यापारियों की मानें तो इस साल बिजनौर में धनतेरस के दिन करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान रहा.
पिछले 1 सप्ताह से चल रही थी खास तैयारी
जिले में पिछले एक सप्ताह से दीपावली की खास तैयारियां चल रही थी. त्योहार के नजदीक आते ही बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी. ग्राहकों ने धनतेरस पर जमकर खरीदारी की. बिजनौर के सदर बाजार, सिविल लाइन में दुकाने सामान से सजीं हुई हैं, जिन्होंने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया. सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, बाइक, कार, मोबाइल, आतिशबाजी की खूब बिक्री हुई. शोरूमों पर खरीदारों की भारी भीड़ लगी रही.
ये भी पढ़ें :- एक बार फिर पैपराजी पर भड़कते दिखे Ranbir Kapoor
धनतेरस पर 1000 बाइक, 50 से ज्यादा कार की हुई बिक्री
बारिश की बूंदे भी ग्राहकों को खरीदारी करने से नहीं रोक पाईं. बिजनौर, धामपुर, किरतपुर, अफजलगढ़, कोतवाली देहात, नगीना, नजीबाबाद, स्योहारा, हल्दौर सहित सभी क्षेत्रों में बाजार गुलजार रहे. मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस पर गाड़ियों के शोरूम में खरीदारों की काफी भीड़ रही। ग्राहकों ने अपने बजट के हिसाब से गाड़ियां खरीदीं. दो पहिया वाहन 1000 हजार और 50 से ज्यादा कारों की धनतेरस पर डिलीवरी हुईट सम्राट सूजुकी के स्वामी तरुण चौहान ने बताया कि ग्राहकों ने सुजुकी एक्सेस और बर्गमैन स्कूटी की मांग ज्यादा की.
सराफा बाजार में 20 करोड़ का हुआ कारोबार
बता दें कि इस खास दिन सराफा बाजार में भी भारी उछाल देखने को मिला है. धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इसके चलते सराफा बाजार में ग्राहकों की खूब भीड़ रही. सराफा के अनुसार धनतेरस पर करीब 20 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. व्यापार अच्छा होने से सराफा कारोबारियों के चेहरे खिल उठे.
मोबाइल और इलेक्ट्रानिक्स में 80 करोड़ का कारोबार
द मोबाइल प्वाइंट के स्वामी शुभम अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर आईफोन की खूब बिक्री हुई. उनकी दुकान से 38 आईफोन और 38 अन्य कंपनियों के फोन की खरीदारी हुई. यह केवल एक ही दुकान के आंकड़े हैं. जबकि जिलेभर की मोबाइल और इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार होने की अनुमान है.