मायावती का केजरीवाल पर हमला- राजनितिक पैंतरेबाज़ी से नहीं मिलेगा जनता को हिसाब

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए केजरीवाल के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का इस्तीफा राजनीतिक पैंतरेबाजी है।

Mayawati: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। इसके साथ ही नए मुख्यमंत्री का नाम भी सामने आ गया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान दिया है। उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे को राजनीतिक पैंतरेबाजी बताया है। मायावती का कहना है कि यह चुनावी चाल है। साथ ही उन्होंने केजरीवाल से पूछा है कि दिल्ली की जनता को हिसाब कौन देगा? पढ़ें मायावती ने और क्या कहा…

Mayawati

दिल्ली की जनता को हिसाब कौन देगा?

Mayawati ने कहा कि दिल्ली के सीएम पद से केजरीवाल का इस्तीफा दरअसल उनकी चुनावी चाल और जनहित से दूर राजनीतिक पैंतरेबाजी है। उन्होंने आगे कहा कि उनके लंबे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता को जो अनगिनत असुविधाएं और परेशानियां हो रही हैं, उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?

यहां पढ़ें: आतिशी होंगी दिल्ली की ‘एक्सीडेंटल सीएम’, विधायक दल की बैठक में फैसला… ऐसा रहा राजनीतिक सफर

राजनीतिक लड़ाई पर दी नसीहत

इसके साथ ही Mayawati ने केजरीवाल और उनकी पार्टी को राजनीतिक लड़ाई को लेकर भी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई दुश्मनी के स्तर तक कड़वी न हो जाए तो बेहतर है। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश और जनहित प्रभावित नहीं होता। यूपी की बीएसपी सरकार को ऐसे दिन भी देखने पड़े थे, जब केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेसवे में भी अड़ंगा लगाकर जनहित और विकास को बाधित किया था।

 

Exit mobile version