Meerut Building Collapse: मेरठ में 3 मंजिला इमारत गिरने से 10 की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ के जाकिर कॉलोनी में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Meerut Building Collapse

Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मेरठ के जाकिर कॉलोनी में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मेरठ की जाकिर कॉलोनी में अचानक यह इमारत ढह गई, और मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी।

हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य (Meerut Building Collapse) शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे।

बताया जा रहा है कि मकान अचानक गिरने से मलबे में 15 लोग दब गए थे। अब तक 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है, जबकि माना जा रहा है कि 3 लोग अभी भी दबे हुए हैं। घायलों का इलाज लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

यह भी पढ़े: मेरठ में मजार की जगह मंदिर बनाने पर मचा बवाल, जांच के लिए DM ने बनाई कमेटी

हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत

बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी. के. ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल, दमकल विभाग, और पुलिस की टीम मलबे से लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।

Exit mobile version