Meerut Crime News : मेरठ में ”लॉरेंस विश्नोई गैंग” के शूटर ‘सनी काकरान’ की मां को किया गिरफ्तार, काफी समय से चल रही थी फरार

Meerut Crime News

Meerut Crime News

Meerut Crime News : मेरठ से बड़ी खबर ( Meerut Crime News ) सामने आई है. जहां बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने ”लॉरेंस विश्नोई गैंग” के शूटर ‘सनी काकरान’ की मां को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सनी काकरान की मां ‘उषा’ काफी लंबे समय से पुलिस की नज़रों से बची हुई थी.

यब भी पढ़ें : Indore News : दो पुलिसकर्मी ने किया खाकी वर्दी को शर्मसार, 14 लाख की लूट में गिरफ्तार, डीसीपी ने किया सस्पेंड

काफी समय से पुलिस से छुपती – छुपाती आ रही लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटर सनी काकरान की मां को पुलिस ने पावली खुर्द गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गैंगस्टर काफी समय से जेल के अंदर बंद है.

पुलिस ने दी जानकारी..

थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह ( Meerut Crime News )  ने जानकारी देते हुए बताया कि खिर्वा रोत स्थित पावली खुर्द गांव का रहने वाला सनी काकरान लॉरेंस विश्नोई गैंग का खास शूटरों में से एक है. गैंगस्टर सनी ने अपनी मां ,भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीन के विवाद में ‘पराग पुत्र निरंकार’ के घर में घुसकर उसे गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. यह घटवा करीब डेढ़ साल पहले की है. इसके बाद से वह सभी मौके से फरार हो गए थे.

कुछ दिनों बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर का पंजीकृत कर दिया. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी की मां जो खुद भी आरोपी है उषा पत्नी नागेंद्र जो काफी समय से फरार थी को गिरफ्तार कर लिया है.

Exit mobile version