Israel-Hamas War: गाजा हास्पिटल में जान गंवाने वाले लोगों के लिए पीएम मोदी ने प्रकट की गहरी संवेदना

PM Modi photo

नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा युद्ध लगातार पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. गाजा पट्टी पर लगातार हमला हो रहा है. इसी क्रम में गाजा में स्थित अल अहली अस्पताल में रॉकेट से हमला किया गया और जिसमें करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर है और हजारों की संख्या लोगों घायल हुए हैं. कहा जा रहा था कि युद्ध के बीच में लोग बचने के लिए अस्पताल में शरण लिए थे. अब इसपर पीएम मोदी ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें- World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास! इस मामले में डिविलियर्स को पछाड़ेंगे

प्रधानमंत्री मोदी प्रकट की गहरी संवेदना

प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा के अहली अस्पताल पर हुए हमले को निंदनीय बताया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, ‘ अस्पताल में होने वाले इस दुखद क्षति से मुझे गहरा सदमा लगा है, इस हमले में पीड़ित हुए परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं जल्द ही घायलों के जस्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इस बड़े संघर्ष के बीच आम नागरिकों का हताहत होना बहुत ही गंभीर और लगातार चिंता करने वाला विषय है. हमले में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराना चाहिए. ‘

तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

दुनिया के सबसे ज्यादा सुरक्षा में रहने वाले शख्स अमिरेकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के बीच तेल अवीव पहुंच चुके हैं. कई अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यहां पर बाइडेन की जान को खतरा हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि फिलिस्तीन की आंतकी संगठन हमास की तरफ से हो रहे मिसाइल अटैक के रेंज में तेल अवीव भी आता है.

जो बाइडेन के ऊपर हमले का खतरा

बता दें कि हमले की आंशका के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के शहर तेल अवीव पहुंच चुके हैं. वहीं यहां पर उनका स्वागत इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहूं ने बड़ी की गर्मजोशी से किया. दरअसल यहां के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूं और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने किया.

Exit mobile version