नई दिल्ली: लगता है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Mohammad Rizwan) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाहर होने के बाद इस टीम की काफी फजीहत हुई थी। इतना कम नहीं था, कि एक और विवाद इस टीम के खिलाड़ी के साथ जुड़ गया। टी20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तानी टीम के बहुत जल्द बाहर होने के बाद पाकिस्तानी फैंस बेहद गुस्से से भरे हुए हैं।
इस बात का अंदाजा पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के साथ हुई घटना को लेकर लगाया जा सकता। अमेरिका में रहने के दौरान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और एक पाकिस्तानी फैन के बीच हाथापाई हुई थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद रऊफ ने परिवार के खिलाफ कुछ भी गलत होने पर मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही थी। अब पीसीबी यानी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड भी रऊफ के सपोर्ट में आ गया है। वहीं उनके टीम के साथी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इस मामले में भारत को बदनाम करने की कोशिश की है।
It is irrelevant whether the person who disrespected Haris Rauf was from Pakistan or India. What truly matters is that this individual lacked values and manners. No one has the right to disrespect any human being, especially in front of their family members. Such appalling…
— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) June 18, 2024
रऊफ के साथ घटी इस घटना के बाद कई क्रिकेटर्स ने उनके समर्थन में पोस्ट किए हैं, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के ओपनर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक अलग ही अलाप रागते हुए नज़र आए हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रऊफ की जिनके साथ हाथापाई हुई, उनमें एक शख्स ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहन रखी है। खुद फैन ने भी पाकिस्तानी होने का दावा किया था। इसके बावजूद रिजवान ने रऊफ के समर्थन में लिखते वक्त भारत का नाम लिया।
रिजवान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वह फैन भारत से है या पाकिस्तान से, लेकिन उसे जरा भी तमीज नहीं थी। किसी भी इंसान की बेइज्जती करने का हक किसी को नहीं है। हालांकि,जल्द ही भारत को जबरदस्ती बदनाम करने की उनकी साजिश नाकाम होते हुए भी दिखी।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: निकोलस पूरन के तूफान में अफ़ग़ानिस्तान ध्वस्त, वेस्टइंडीज ने बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर
पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज ने खुलासा किया कि रऊफ के साथ लड़ाई करने वाला शख्स पाकिस्तान से था। चैनल के एंकर ने बताया कि उनकी हारिस रऊफ से इस घटना को लेकर बात हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि शख्स पाकिस्तान का ही रहने वाला था।