नई दिल्ली: टीम इंडिया के हरफनमौला गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक लंबे वक्त से भारतीय जर्सी पहनकर मैदान पर खेलते हुए नज़र नहीं आए है। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही मैदान से दूर हैं। भारतीय टीम में न खेलने का कारण साल 2023 में नवंबर महीने में वर्ल्ड के दौरान लगी पैर की चोट थी, जिसके बाद से शमी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नज़र नहीं आए।
हालांकि इस चोट से उभरने के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने फरवरी 2024 में सर्जरी कराई थी, जो सफल भी रही थी लेकिन फिर भी शमी के अब तक मैदान पर वापस लौटने का इंतजार किया जा रहा है। उनके हर एक फैन के जहन में सिर्फ यही सवाल है कि आखिर मोहम्मद शमी कब और कैसे वापसी करेंगे।
आपको बता दें, इस खिलाड़ी ने खुद (Mohammed Shami) अब अपनी वापसी को लेकर एक बयान दिया है। हाल ही में शमी को कोलकाता में ईस्ट बंगाल क्लब ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी वापसी को लेकर अपने सभी फैंस को एक अच्छी ख़बर सुनाई। इस सम्मान समारोह में वापसी को लेकर शमी ने कहा, यह कहना मुश्किल है कि मैं कब वापसी करूंगा। मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं लेकिन दोबारा भारतीय जर्सी पहनने से पहले आप मुझे बंगाल के जर्सी में देखेंगे। मैं बंगाल के लिए 2-3 मैच खेलने आऊंगा और पूरी तैयारी से आऊंगा। इसका मतलब है कि शमी आगामी घरेलू सीजन में बंगाल की टीम के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं।
कभी नहीं सोचा था कि चोट इतनी ज्यादा होगी। हमारा प्लान इसको टी20 वर्ल्ड कप के बाद देखने का था। लेकिन यह वनडे वर्ल्ड कप के दौरान और गंभीर हो गई और मैंने इसके साथ खेलने का रिस्क नहीं लिया। यहां तक डॉक्टर्स भी नहीं सोचा था कि चोट इतनी गंभीर हो जाएगी और इसको ठीक होने में इतना टाइम लगेगा।
ये भी पढ़ें :- Hardik Pandya ही नहीं टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का भी बहुत जल्द हुआ था तलाक
आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफॉरमेंस करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी गेंदबाजी के चलते ही टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय कर पाई थी।