Mumbai Bomb Threat: ताज होटल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिली बम की धमकी, पुलिस अलर्ट

Mumbai Bomb Threat

Mumbai Bomb Threat: बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर और यूपी के कई जिलों में बम की धमकियों को लेकर ई-मेल या कॉल आ रही है। सोमवार दोपहर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में भी ऐसी ही एक धमकी भरी कॉल आई। कॉल आने के बाद कंट्रोल रूम में अफरा-तफरा मच गई। कॉल करने वाले शख्स ने मुंबई के 5 स्टार ताज होटल (Taj Hotel) और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर बम रखे होने की बात कही। ये जानकारी देने के बाद शख्स ने तुरंत कॉल काट दी।

इससे पहले भी मिली थी धमकी

कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट (Mumbai Bomb Threat) हो गई और दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि तलाशी में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि यह कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी। अब पुलिस कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में बेस्ट की बस को लेकर धमकी भरी कॉल आई थी। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और मुंबई में इस तरह की अफवाहें खूब फैलाई जा रही हैं।

दिल्ली के स्कूलों में आई थी धमकी भरी ई-मेल

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में इसी तरह की धमकी कई स्कूलों और अस्पतालों को आई थी। 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल और कॉल के जरिए बम की धमकी मिली थी। जिसके बाद दिल्ली के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी और संबंधित स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया था। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

बेस्ट की बस में बम का ई-मेल

इसके तीन दिन बाद मुंबई की बेस्ट की एक बस में बम होने का मेल आया था। बेस्ट के वडाला हेडक्वॉर्टर में यह मेल किया गया था। मेल में बताया गया था कि मुंबई के मूलुंड इलाके में स्थित महाराणा प्रताप चौक बस डिपो पर आने वाली एक बस के अंदर बम रखा हुआ। मेल के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बस की जांच की लेकिन उसमें भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें : Suraj Pal Ammu ने BJP प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ खोला मोर्चा, महिलाओं को लेकर की थी टिप्पणी

Exit mobile version