PM Modi को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर जानें जेपी नड्डा और नितिन गडकरी ने क्या कहा?

nda-meeting-know-what-jp-nadda-and-nitin-gadkari-said-on-pm-modi-being-elected-as-the-leader-of-the-parliamentary-party

NDA Meeting: शुक्रवार को एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम का लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में चुने जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), बीजेपी सांसद और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। नड्डा ने कहा, भारत ने आज दोबारा इतिहास रचा है।

भारत ने पुनः इतिहास रचा- नड्डा

एनडीए संसदीय दल की बैठक (NDA Meeting) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि “हम प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने हर पल राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया है। यही कारण है कि भारत आज पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ एनडीए सरकार बना रही है।”

 

यह भी पढ़ें : NDA Meeting में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद, हार के बाद पहली बार आए नजर

नड्डा ने आगे कहा कि “जहां एनडीए ने लोकसभा चुनाव में तीसरी बार लगातार बहुमत हासिल की, वहीं हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की एकतरफा सरकार बनी है। अरुणाचल प्रदेश में भी लगातार हमने तीसरी बार अपनी सरकार बनाई है। सिक्किम में भी एनडीए की सरकार बनी है।”

नितिन गडकरी ने किया प्रस्ताव का समर्थन

वहीं, बीजेपी सांसद नितिन गडकरी ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव दिए जाने पर कहा कि “बीजेपी, NDA और लोकसभा ने नेता के तौर पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव का अनुमोदन करता हूं। पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने देश की उन्नती और विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य किया है।”

 

यह भी पढ़ें : NDA Meeting: राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का रखा प्रस्ताव, तो Amit Shah ने कही ये बात

Exit mobile version