NDA Meeting: राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का रखा प्रस्ताव, तो Amit Shah ने कही ये बात

nda-meeting-when-rajnath-singh-proposed-the-name-of-narendra-modi-amit-shah-said-this

NDA Meeting: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार 7 जून को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय दल के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया है। जिसके बाद केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस प्रस्ताव को लेकर क्या कहा, आइए जानते है।

दरअसल आज रक्षा मंत्री ने मीटिंग में कहा कि “आज हम बीजेपी के संसदीय दल के नेता, एनडीए संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां जुटे हैं। मैं समझता हूं कि नरेंद्र मोदी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है।”

Amit Shah ने NDA Meeting में कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं लोकसभा चुनाव में दोबारा जीत के लिए सभी को बधाई देता हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है। मैं इसका तहे दिल से समर्थन करता हूं।”

गृह मंत्री ने आगे कहा कि “ये प्रस्ताव सिर्फ यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है। ये देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के कोने-कोने से सिर्फ एक आवाज आ रही है कि अगले 5 साल तक पीएम मोदी देश का नेतृत्व करें।”

यह भी पढ़ें : Delhi: दिल्ली में पानी की कमी, AAP का हरियाणा पर साजिश का आरोप , लगातार पानी की कटौती

Exit mobile version