
जहां तक मुकदमे का प्रश्न है, तीनों विधानसभा क्षेत्रों दादरी, नोएडा और जेवर में अलग‑अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। दादरी क्षेत्र में 32 BLOs और 1 सुपरवाइजर के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 के तहत मामला बनाया गया है। नगद रूप में, नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 11 BLOs और 6 सुपरवाइजर, जबकि जेवर में 17 BLOs के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। यह कार्रवाई SIR प्रक्रिया की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए की गई है, क्योंकि निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन दोनों सख्ती के साथ देख रहे हैं कि मतदाता सूची अद्यतन और विश्वसनीय हो — और किसी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चुनाव आयोग की ओर से देश के 12 राज्यों में कराए जा रहे SIR में लापरवाही पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर मतदाता सूची संशोधन कार्य में ढिलाई बरतने वाले कुल 60 BLO और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चल रहे SIR को लेकर पहले ही साफ कर दिया गया था कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बावजूद कई BLO और सुपरवाइजर ने अभियान को गंभीरता से नहीं लिया।