सरकार के आदेश पर एक्स ने ब्लॉक किये 13,660 पोस्ट, कहा भारत के इस फैसले से हम सहमत नहीं

On the orders of the government, X blocked 13,660 posts, said that we do not agree with this decision of the Government of India.सरकार के आदेश पर एक्स ने ब्लॉक किये 13,660 पोस्ट, कहा भारत सरकार के इस फैसले से हम सहमत नहीं

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों के रोकथाम और अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार द्वारा सोशल मीडिया कंपनियों को संबंधित अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मक्स कि प्रतिक्रिया समाने आई है। एक्स ने सरकार के आदेशों का पालन करते हुए कहा कि हम भारत सरकार के इस निर्देश का पालन करते हैं, लेकिन हम इससे सहमत नहीं है। इसकी जानकारी एक्स के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर टीम ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए दी।

पोस्ट में गवर्नमेंट अफेयर टीम ने कहा…

एक्स के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि भारत सरकार ने कार्यकारी आदेश जारी कर कुछ एक्स अकाउंट खातों और पोस्टों पर कार्रवाई करने की बात कही है। आदेशों कआ पालन करते हुए हम इन खातों और पोस्टों को केवल भारत में ब्लॉक कर रहें हैं। हालांकि, हम सरकार के इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए।

सबसे ज्यादा एक्स अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश

पिछले दिनों सरकार ने ऐसे विवादित अकाउंट जिससे सामाजिक सौहार्द के बिगड़ने का डर होता है, उन्हें ब्लॉक करने के आदेश दिया है। सरकार ने मामलें में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स को अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश दिया है।

सबसे ज्यादा पोस्ट ब्लॉक 

2018 से लेकर अब तक सरकार ने करीब  13,660 एक्स पोस्ट, 10,197 फेसबुक पोस्ट, 4,199 यूट्यूब पोस्ट, और 3,023 अन्य सोशल मीडिया पोस्ट ब्लॉक किये हैं। ये सभी आँकड़े सरकार ने संसद में पेश की है।

इन अधिकारों के तहत अकाउंट ब्लॉक करवाती है सरकार

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 की धारा 69A के तहत किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट और अकाउंट जिससे भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा है या उत्पन्न हो सकता है, उसके कंटेंट हटाने और ब्लॉक करने का आदेश केंद्र सरकार दे सकती है।

Exit mobile version