नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सारे मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि बेहतरीन ऑलराउंडर चोटिल होकर अभी टीम के प्लेइंग-11 से बाहर हो गए हैं. लेकिन जल्द ही उनकी टीम में वापसी हो सकती है. ऐसे में एक स्टार खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है.
हार्दिक की वापसी से अय्यर होंगे बाहर
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है. हालांकि सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में उपयोगिता साबित किया था. ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होती है तो श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
पॉइंट टेबल में टॉप पर टीम इंडिया
अगर वर्ल्ड कप के टेबल टॉपर की बात करें तो इस पर टीम इंडिया का कब्जा है. दरअसल भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं और सभी मैचों में शानदार जीत दर्ज की है.
दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम
बता दें कि पॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम हैं. साउथ अफ्रीका ने इस आईसीसी टूर्नामेटं में 6 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को इतने ही मैचों में 4 मुकाबलों में जीत मिली है. नेट रनरेट की बात करें तो पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा नेट रनरेट साउथ अफ्रीका है. इसका नेट रनरेट +2.032 है.