Valentine Week 2024: इस ‘हग डे’ के अवसर पर अपने पार्टनर को गले लगाकर कहे दिल की बात

Hug Day 2024

Valentine Week 2024: आज वैलेंटाइन वीक का छठां दिन हग डे Hug Day 2024 है. इस दिन लोग अपने साथियों, दोस्तों, करीबी लोगों को गले लगाकर उनसे बिना बोले अपने दिल की बात करते हैं. गले लगना मतलब उसे ‘झादू की झप्पी’ भी कह सकते हैं. इसकी खास वजह यह है कि किसी को गले लगाना मतलब उनके भावनाओं को अहसास करना होता है.

बिन शब्दों के कहे दिल की बात

जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब आप किसी परेशानी से जुझ रहे होते है. उसे दूर करने के लिए आप किसी अपने को गले लगाकर दूर कर सकते है.आपकी सारी परेशानियां, थकान, गुस्सा सिर्फ कुछ पलों मे दूर हो जाएगी. गले लगने Hug Day 2024 के कुछ स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: Travel Tips: कश्मीर की वादियों में अगर घुमने जा रहे हैं आप, तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

परिवार के लोगों या फिर दोस्तों को गले लगाना आसान होता है, आप उन्हें बेझिझक गले गला सकते हैं लेकिन कई बार अपने साथी (गर्लफ्रेंड या बाॅयफ्रेंड) को गले लगाने में कुछ झिझक या डर महसूस होता है और उसी के साथ हग करने से नाराज न हो जाए यह सोचकर लोग अपने साथी को हग करने से डरते हैं.

अपने साथी को ऐसे करें हग

 

 

 

Exit mobile version