Onion Juice : आज के समय में लोगों को बालों के झड़ने की शिकायत रहती है. जिसके लिए लोग न जाने क्या कुछ इस्तेमाल (Onion Juice ) नहीं करने लगते. जिसके बाद भी कोई फर्क नहीं नजर आता. वहीं कभी कभी तो परिणाम काफी घातक निकलकर आ जाते हैं. वीडियो में देखी गई चीजों को कभी भी बालों पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, उसको देख परख कर ही करना चाहिए.
अगर हेल्थी और घने बाल चाहिए तो प्याज का रस (Onion Juice ) इसके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है. जिसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते. प्याज का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.प्याज में सल्फर होता है, जो बालों के पोषण में मदद कर सकता है और बालों की मजबूती बढ़ा सकता है. प्याज के रस में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट भी बालों को नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं.
प्याज के रस को बालों के लिए उपयोग करने के लिए, इन टिप्स का पालन करें –
1. प्याज को धो लें और उसकी छिलका हटा दें.
2. इसके बाद प्याज को छोटे टुकड़ों में काट लें और उसके रस निकालें.
3. प्याज का रस सीवन कर लें ताकि कटे हुए टुकड़ों का पैस्ट रहे ना जाए.
4. इस प्याज के रस को अपने बालों पर लगाएं और धीरे से मालिश करें.
5. उसके बाद आप अपने बालों को 30-40 मिनट तक छोड़ सकते हैं, फिर उन्हें ठंडे पानी से धो लें.
6. इसे हफ्ते में 1-2 बार करें.
प्याज के रस (Onion Juice ) को बालों पर लगाने से पहले, यह भी ध्यान देना चाहिए कि आपके बालों पर जो भी दूसरी पदार्थ लगे हों, वो उससे पहले धो लें, ताकि प्याज के रस का पर्याप्त असर हो सके.
प्याज के रस के इस्तेमाल के फायदे-
1. बालों की मजबूती
प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को मजबूती देने में सहायक होता है और बालों को छोटे-मछले होने से रोकता है.
2. रूखे बालों को नरमी
प्याज का रस बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और रूखे बालों को नर्म और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है.
3. बालों की ग्रोथ को बढ़ावा
प्याज के रस (Onion Juice ) का नियमित इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ में सुधार हो सकता .
4. खाली जगहों को भरना
प्याज के रस का इस्तेमाल गंजेपन और बालों के झड़ने को रोकने में मदद कर सकता है.
5. बालों को मोटा और चमकदार बनाना
प्याज का रस (Onion Juice ) बालों को मोटा और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है.