Online Fraud : साइबर ठग पुलिस के नाम से लगा रहे हैं चूना, नए तरीके से हो रही ठगी से हो जाइए सावधान

Online Fraud

Online Fraud : ऑनलाइन स्कैमर्स Online Fraud अब नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं. एक ऐसे स्कैम का भंडाफोड़ हुआ है जिसमे पुलिस के नाम से टेलीग्राम चैनल बनाकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. रिपोर्ट की माने तो कई पुलिस स्टेशनों के नाम पर टेलीग्राम चैनल बनाया गया है. अभी तक यह लोग लालच देकर ठगी कर रहे थे लेकिन अब पुलिस का नाम इस्तेमाल करके ही चूना लगाना शुरू कर दिया है.

कैसे हो रहा है स्कैम

पुलिस की माने तो साइबर स्कैमर्स Online Fraud पुलिस स्टेशन के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप और चैनल बना रहे हैं, जिसके बाद लोगों को मैसेज करके झूठे केस का हवाला देकर फंसा रहे हैं और फिर पैसे ट्रांसफर करवा ले रहे हैं. मरीन ड्राइव स्पुथित पुलिस स्टेशन में ऐसा ही एक केस आया हुआ है जिसमें एक 70 साल के औरत से फर्जी केस के मामले में 3.5 लाख रुपये का शिकार बनाया गया है.

साढ़े तीन लाख रुपए का हुआ स्कैम

आपको बता दें कि मुम्बई मे एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 70 साल की एक बुजुर्ग महिला को  एक अनजान नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि वह लखनऊ कस्टम विभाग से बात कर रहा है. कॉल करने वाले ने  बताया कि लखनऊ कस्टम विभाग में आपके नाम से एक पार्सल आया है जिसमें कुछ कपड़े, एक लैपटॉप, 20 पासपोर्ट के साथ 150 ग्राम मेफेड्रोन (ड्रग्स) मिला है और पार्सल म्यांमार से आया है.

यह भी पढ़े : बिना लाइन में लगे होगा काम, WhatsApp से करें मेट्रो टिकट बुक, जानिए कैसे…

जिसके बाद फर्जी कस्टम अफसर ने गोमती नगर पुलिस स्टेशन के नाम पर एक फर्जी अधिकारी से बात करवाई और केस को रफा-दफा करने के लिए टेलीग्राम एप को डाउनलोड करके गोमती नगर पुलिस स्टेशन के नाम पर यूजर आईडी से वीडियो कॉल कर पुलिस की वर्दी में एक स्कैमर से बात कराई जो फर्जी पुलिस अफसर था. जिसके बाद केस को खत्म करने के लिए एक बैंक अकाउंट में 3.5 लाख ट्रांसफर करा दिए गए.

इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चल रहे ऐसे ग्रुपों व चैनलों से दूर रहे और पैसे ट्रांसफर करने की गलती किसी भी हाल में ना करें.

Exit mobile version