Pakistan: पड़ोसी मुल्क में बनेगी गठबंधन की सरकार, सेना प्रमुख मुनीर ने दिया संकेत

पाकिस्तान चुनाव

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आम चुनाव संपन्न हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार की शाम को पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के जीत का दावा किया. सेना अध्यक्ष मुनीर ने भी अपने बयान के जरिए ऐसा संकेत दिया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि, पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार बनने वाली है.

यह भी पढ़ें- चुनावी लाभ के लिए बीजेपी सरकार पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को दे रही भारत रत्न, इस बात पर जयंत चौधरी का बड़ा बयान

पाकिस्तान को स्थिर सरकार की जरूरत

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. इसके बाद आर्मी चीफ असीम मुनीर ने कहा है कि मुल्क को अराजकता और विभाजन की राजनीति से आगे बढ़ाने के लिए यहां पर एक स्थिर सरकार की जरूरत है. वो सरकार जो पाकिस्तान के विविधता और बहुलवाद के साथ लोकतांत्रित ताकतों का प्रतिनिधित्व कर सके.

लाहौर में कई राजनीतिक दलों की बैठक

बता दें कि इससे पहले लाहौर में कई प्रमुख राजनीतिक पार्टयों के नेताओं ने बैठक की थी. इसके बाद ही आर्मी चीफ ने ये बड़ा बयान दिया है. दरअसल पूर्व पीएम नवाज शरीफ और आसिफ जरदारी के बीच गठबंधन को लेकर बात की गई. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दल साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.

यह भी देखें- CAA News : CAA पर गृह मंत्री Amit Shah का बड़ा बयान, कहा- लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA

आम चुनावों के सफल आयोजन के लिए दी बधाई

गौरतलब है कि पड़ोसी मुल्क के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर ने आम चुनावों के सफल आयोजन पर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, जनता ने पाकिस्तान के संविधान पर अपना भरोसा दिखाया है. इसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियों का कर्तव्य है कि वे परिपक्वता और एकता के साथ काम करें.

Exit mobile version