Danish Kaneria: पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का दिखा भारत प्रेम, सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा ‘लक्षद्वीप’

दानिश कनेरिया photo

नई दिल्ली. पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव की तरफ से वहां के मंत्रियों ने सोशल मीडिया साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. इसके बाद से लक्षद्वीप बनाम मालदीव का विवाद शुरु हो गया था. भारत की तरफ से कई सेलिब्रिटियों और दिग्गज क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सपोर्ट किया. अब इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का भी नाम चर्चा में आ गया है, दरअसल इन्होंने भी भारत का सपोर्ट किया है. इन्होंने भारत की सपोर्ट में सोशल मीडिया साइट एक्स पर लक्षद्वीप लिखा.

यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर

हिंदू समुदाय से आते हैं दिनेश कनारिया

बता दें कि दानिश कनेरिया पाकिस्तान के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से एक हैं, जो हिंदू समुदाय से आते हैं. इन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ऐसा मैसेज पोस्ट किया है, जो शायद पड़ोसी मुल्क को अच्छा नहीं लगे. दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भारत के सपोर्ट में लक्षद्वीप लिखा है. दरअसल इससे पहले बढ़ते विवाद को देखते हुए मालदीव ने अपने तीन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था.

ये मालदीव बनाम लक्षद्वीप मामला

गौरतलब है कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से मालदीव की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल मालदीप को खूबसूरती के लिहाज से हमारा लक्षद्वीप टक्कर देता नजर आ रहा है. अब इस यात्रा को लेकर भारतीय खुलकर बात कर रहे हैं. लोगों के बीच ये चर्चा है कि लाखों रुपए खर्चा करके मालदीव जाने से अच्छा है कि वो लक्षद्वीप में यात्रा करने के लिए जाए. अब इन बातों को सुनकर मालदीव के नेताओं को मिर्ची लगनी शुरु हो गई. वे भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करनी शुरु कर दी थी.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version