Paris Olympic 2024 एक बार फिर विवादों में, महिला बॉक्सिंग में फिर से उतरा मर्द!

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। एक बार फिर से इस साल के ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग कई सवालों के घेरे में आ गई है।

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। एक बार फिर से इस साल के ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग कई सवालों के घेरे में आ गई है। हाल ही में देखा गया था। महिलाओं की वेल्टरवेट कैटेगिरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी और अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफा के बीच हुए मुकाबले के बाद काफी विवाद हुआ था।

इस मुकाबले के बाद अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफा पर पुरुष होने के आरोप लगे थे। इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी ने नाक पर गंभीर चोट लगने के बाद इमान खेलीफा से हाथ मिलाने से भी इंकार कर दिया था। इस मुकाबले के बाद ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे थे।

लेकिन अब एक बार फिर से ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में ऐसा ही मामला देखने को मिला है। इमान खेलीफा के बाद अब ताइवान की लिन यू-टिंग के जेंडर ने बवाल खड़ा कर दिया है। आपको बता दें, लिन यू-टिंग ने उज्बेकिस्तान की सिटोरा टर्डीबेकोवा को तीन राउंड में शिकस्त देकर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें :- टीम इंडिया में वापसी को लेकर Mohammed Shami ने दिया ये बड़ा हिंट, इन मुकाबलों से कर सकते हैं कमबैक!

ये वही खिलाड़ी है, जो पिछले साल जेंडर टेस्ट में फेल हो गई थी, लेकिन ओलंपिक कमेटी ने उन्हें इस साल के इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति देकर कई विवादों का सामना करने के लिए खुद को न्योता दे दिया। एक मर्द के फिर से महिलाओं के बीच मुकाबला करने को लेकर ओलंपिक 2024 कई सवालों के घेरे में आ गया है। यहां भी वही नजारा देखने को मिला जो, इमान खेलीफा और एंजेला कारिनी के बीच बॉक्सिंग का मुकाबला खत्म होने के बाद देखा गया था। इस मुकाबले के बाद उज्बेकिस्तान की सिटोरा टर्डीबेकोवा ने लिन से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version