ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के सेमीफाइनल के इस इंपॉर्टेंट मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को अपने सबसे अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास के बगैर ही मैदान पर उतरना होगा। इसकी वजह रोहिदास को एक मैच के लिए बैन कर देना है। जानकारी के लिए बता दें, रोहिदास को इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रेड कार्ड दिखाया गया था, जिसके बाद से उन्हें जर्मनी के साथ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में न खेलने के लिए रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें :- टीम इंडिया में वापसी को लेकर Mohammed Shami ने दिया ये बड़ा हिंट, इन मुकाबलों से कर सकते हैं कमबैक!
ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि इंग्लैंड के साथ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में रोहिदास की हॉकी स्टिक इंग्लैंड (Paris Olympics 2024) के खिलाड़ी के मुंह पर जा लगी थी। इसके बाद उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया था। रोहिदास इस मैच से तो बाहर हुए ही थे, साथ ही सेमीफाइनल मुकाबले में उनके खेलने पर भी रोक लगा दी गई।