लोग तय करेंगे बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी या नहीं : Rohini Acharya

People will decide whether BJP will cross the 400 mark or not: Rohini Acharya

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी Rohini Acharya ने मंगलवार को आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए सारण से अपना चुनाव अभियान शुरू किया। इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में रोहिणी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव की बेटी हूं। मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है। लोग तय करेंगे कि बीजेपी लोकसभा में 400 का आंकड़ा पार करेगी या नहीं।

सारण में पांचवें चरण में मतदान होगा

गौरतलब है कि Rohini Acharya ने साल 2022 में किडनी दान कर अपने पिता को नई जिंदगी दी थी। जिसके बाद अब लोकसभा के मद्देनजर पार्टी ने उन्हें सारण से उम्मीदवार बनाया हैं ।सारण में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। रोहिणी के समाने मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी लोकसभा में बीजेपी के उम्मीदवार हैं। भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद और पार्टी नेता राजीव प्रताप रूडी को ही सारण सीट से उम्मीदवार बनाया है। ज्ञात हो की सारण सीट 2014 से बीजेपी का गढ़ मानी जाती रही हैं।

लालू के सीट पर अब बीजेपी का दबदबा

पहले छपरा और अब सारण लोकसभा के इस सीट से लालू यादव साल 1977 में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे। इस सीट पर 2004 में लालू यादव ने रूडी को हराया था और सांसद बने थे तीसरी बार सारण से 2009 में भी लालू यादव चुनाव जीते थे। इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने इस सीट पर अपना दबदबा कायम रखा है।

पूजा अर्चना के लिए गई थीं Rohini Acharya

इससे पहले सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने बेटियों मीसा भारती और Rohini Acharya के साथ बिहार के सारण जिले के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मीडिया के सवालों का वो जावब दे रही थी।

Exit mobile version