इजराइल पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने प्रकट की गहरी संवेदना, कहा – हम एकजुटता से उनके साथ…

PM Modi twitter

नई दिल्ली। 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के हमास ग्रुप ने इजराइल पर मिसाइल हमले किए. इसके बाद बॉर्ड के रास्ते से इजराइल में घुस कर उन्होंने कत्लेआम किया. इजराइली पीएम नेतन्याहू ने इस वीभत्स घटना के बाद युद्ध का ऐलान कर दिया. अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने इजराइल पर हुए आतंकी हमले पर गहरी संवेदना जताई है और एकजुटता से उनके साथ रहने की बात कही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात

इजराइल पर हुए फिलिस्तीन के हमास ग्रुप द्वारा किए गए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘ इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं. ‘

ऐसे हुई युद्ध की शुरुआत

बता दें कि सबसे पहले 7 अक्टूबर की सुबह फिलिस्तीन के गाजा पट्टी से 20 मिनट में करीब 5000 रॉकेट छोड़े गए. इन रॉकेट के निशाने पर इजरायल था. इसके बाद हमास के आतंकी इजरायल में घुसपैठ कर 5 इजरायली सैनिक का अपहरण कर लिया. इजरायल पर किए गए हमले में करीब 5 लोगों की मौत और लगभग 100 से अधिक लोग घायल हुए. इसके बाद इजरायल ने अपना मोर्चा संभालते हुए युद्ध ऐलान कर दिया.

ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न

दुश्मनों को सिखाएंगे सबक

इजरायली पीएम ने नेतन्याहू ने युद्ध छिड़ने के बाद बड़ा बयान दिया . उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अब हम भी युद्ध में उतर गए हैं. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमले की शुरुआत कर दी है. इस हमले को ध्यान में रखते हुए इजरायली सेना को सबसे पहले आतंकवादियों के बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया गया है और फिर बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने की बात कही गई है. दुश्मनों को ऐसी सबक सिखाई जाएगी, जो उसने पहले कभी नहीं सोचा होगा.

Exit mobile version