मध्यप्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के झाबुआ PM Modi in Jhabua पहुंच चुके हैं और वहां पर आदिवासी महाकुंभ में भाग ले रहे हैं, पीएम मोदी इस दौरे के जरिए झाबुआ PM Modi in Jhabua की सीमा के समीप राजस्थान और गुजरात के आदिवासियों को भी साधने का पूरा प्रयास कर रहे है. खुली जीप में पीएम मोदी सवार होकर झाबुआ सभा स्थल पर पहुंचे और मोदी के पहुचते ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकार और फूल बरसा कर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है.
पीएम ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंचे और मंच पर जाने के लिए उन्होंने कुछ दूरी पैदल तय की और इसी दौरान वहां मौजूद लोगों का अभिभादन किया. कुछ समय बाद पीएम मोदी ने परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया. जिसके बाद उन्होंने आदिवासी महाकुंभ मे मौजूद लोगों को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में 7,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
जिसके बाद पीएम ने परियोजनाओं को लेकर कहा कि यह डबल इंजन सरकार के वजह से हो रहा है. डबल इंजन की सरकार द्वारा तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है. इसके बाद पीएम ने कहा- मोदी यहां लोकसभा चुनाव का प्रचार करने नहीं आया है. यहां की जनता आभार व्यक्त करने आया है.
पीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा के से कांग्रेस पर हमला बोलाते कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के लोगों के विकास के बारे में कभी सोचा ही नही. कांग्रेस का सिर्फ एक ही काम है- नफरत, नफरत और नफरत, 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी और अब 2024 में इसका सफाया एकदम तय है.
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस में जो थोड़े-बहुत नेतागण बचे हैं. उनमें से कोई जिम्मेदारी नहीं उठाना ही नहीं चाहता है. सुना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों बड़ी भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस अपने पापों के दलदल में खुद फंस चुकी है, वो जितना निकलने की कोशिश करेंगे उतना और धंसते जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और उसके दोस्तों के पास सिर्फ दो ही ताकत हैं- एक जब कांग्रेस सत्ता में रहती है तो लूटने का काम करती है.. और जब सत्ता के नही होती है तो लड़ाने का काम करती है. लूट और फूट कांग्रेस की ऑक्सीजन हैं.