रायपुर। छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले सूबे की बघेल कांग्रेस सरकार के नेता और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेता चुनाव-प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में 13 नवंबर को पीएम मोदी ने मुंगेली की एक बड़े जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल का समझौता हुआ था.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप
पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर यानी सोमवार को मुंगेली की जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘ कांग्रेस पार्टी के पुराने समर्पित लोगों ने आज किनारा थाम लिया है, दरअसल उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. यहां पर कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल का समझौता हुआ था, लेकिन पहले टर्म के मुख्यमंत्री ने खूब भ्रष्टाचार किया और फिर दिल्ली वालों को भ्रष्टाचार के पैसे से खरीद लिया. इसके बाद 2.5-2.5 साल का समझौता धरा का धरा रह गया. ‘
17 नवंबर को होगा दूसरे चरण का चुनाव
चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर के दिन मतदान की प्रकिया की जा चुकी है. जबकि दूसरे चरण में 90 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. वहीं इसके नतीजे सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 3 दिसबंर को आएंगे. दूसरे चरण के मतदान से पहले यहां पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेता प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं.
3 दिसबंर को आएंगे सभी राज्यों के चुनावी नतीजे
बता दें कि साल 2023 के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर 40 सीटों के लिए, कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हो गया है. वहीं 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, 119 सीटों वाले दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 30 नवंबर को और 200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ 3 दिसबंर को आएंगे.