PM Modi Oath Ceremony: लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने ली पीएम पद की शपथ, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

pm-modi-oath-ceremony-narendra-modi-took-oath-as-pm-for-the-third-consecutive-time-president-murmu-administered-the-oath

PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भारत के पड़ोसी देशों और कई बड़े-बड़े नेताओं और सितारों ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद की शपथ दिलाई। उसके बाद उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने शपथ ली।

नेहरू के बाद तीसरी बार शपथ लेने वाले दूसरे नेता

नरेंद्र मोदी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता हैं। बता दें कि नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी। बता दें कि 2014 से शुरू होकर प्रधानमंत्री के रूप में दो कार्यकालों के अलावा नरेंद्र मोदी को गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का गौरव भी प्राप्त है। उनका कार्यकाल अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक रहा।

विदेशों से शामिल हुए मेहमान

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हुए।

इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं। इसमें गौतम अडानी, मुकेश अंबानी समेत तमाम उद्योगपति शामिल हुए। इसके अलावा अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रजनीकांत समेत तमाम अभिनेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।

Exit mobile version