नई दिल्ली। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने भारी बारिश के बीच पश्चिम बंगाल के बारासात जिले में एक रैली में भाग लिया. इस रैली में महिलाएं भी मौजूद थीं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की रैली में संदेशखाली घटना से प्रभावित महिलाएं भी शामिल हुईं. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही भारत का विकास होगा. पीएम मोदी ने संदेशखाली मुद्दे पर टीएमसी पर निशाना साधा.
Dharamshala Test : धर्मशाला में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे अश्विन, कारनामा करने वाले 5वें गेंदबाज
देशभर में ‘शक्ति वंदन’ अभियान की शुरुआत
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”ये विशाल आयोजन इस बात का सबूत है कि बीजेपी किस तरह ‘नारी शक्ति’ को ‘विकसित भारत’ की ताकत बना रही है. 9 जनवरी को बीजेपी ने देशभर में ‘शक्ति वंदन’ अभियान शुरू किया था. इस दौरान लाखों स्वयं सहायता समूहों से चर्चा की गई और आज पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है.”
विकसित भारत की ओर ले जाएगी नारी शक्ति
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने दर्शकों के बीच पोस्टर और बैनर लेकर बैठे सभी लोगों से इन्हें नीचे करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम भाजपा के इस विश्वास का प्रमाण है कि नारी शक्ति ही वह शक्ति है जो हमें विकसित भारत की ओर ले जायेगी. 9 जनवरी को बीजेपी ने ‘शक्ति वंदन’ अभियान शुरू किया था. हमें पूरे भारत में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संदेश प्राप्त हुए हैं.
यह भी देखें- UP Politics : मंत्रिमंडल फिट…’24’ में हैट्रिक! Lok Sabha Election 2024 | CM Yogi | OP Rajbhar
पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं आप सभी का स्वागत करता हूं, मैंने संगठन में वर्षों तक काम किया है. इसलिए, मैं जानता हूं कि इतने बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन, पूरे देश में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूहों का एक कार्यक्रम में भाग लेना.”, भारत के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहां आने से पहले वह एक कार्यक्रम के लिए कोलकाता में थे. वहां मैंने भारत सरकार की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. आज कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमामि गंगे ट्रेन में नए रूट जोड़े गए हैं. देश के सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है.