चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद Kanyakumari पहुंचे PM Modi, 45 घंटे तक लगाएंगे ध्यान

pm-modi-reached-kanyakumari-after-the-election-campaign-ended-will-meditate-for-45-hours

PM Modi Visit Kanyakumari: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने 3 दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी (Kanyakumari) में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की।

चुनाव प्रचार अभियान की समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री अपनी तीन दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले मां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) जाएंगे। जहां पर ध्यान मंडपम में वह एक जून तक मेडिटेशन करेंगे।

45 घंटे तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे पीएम

बता दें कि पीएम मोदी करीब 45 घंटे तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे और एक जून की शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। एक जून की शाम को रवाना होने से पहले वह तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा भी देखने जाएंगे। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद किसी आध्यात्मिक यात्रा पर गए हों। इससे पहले भी पीएम मोदी इस तरह की विशेष आध्यात्मिक यात्राओं पर जाते रहे हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विवेकानंद रॉक मेमोरियल  यह वही स्थान है, जहां देवी पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर भगवान शिव की प्रतीक्षा की थी। यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है, जहां पर पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट आपस में मिलते हैं।
Exit mobile version