लखनऊ में PM Modi करेंगे 60 परियोजनाओं का शुभांरभ, करीब 81,424 लोगों को मिलेगा रोजगार

PM Modi

PM Modi: लखनऊ Lucknow में होने वाले भूमि पूजन समारोह 19 फरवरी को रखा गया है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी 60 आईटी परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले है. इससे लगभग 81,424 लोगों को रोजगार का मौकै मिल सकता है. आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स IT and ITIS सेक्टर भी भूमि पूजन समारोह में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है.

लगभग 91 हजार करोड़ का निवेश आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स IT and ITIS सेक्टर में किया जाएगा. 19 फरवरी को पीएम मोदी आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स की 60 बड़े परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इनमें 91,456 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. इससे 81,424 व्यक्तियों के लिए रोजगार के मौका मिल सकता है.

बड़े निवेशों में नोएडा भी शामिल

आईटी और आईटीईएस IT and ITIS विभाग के मुताबिक नोएडा डेटा सेंटर पार्क भी एक बड़ा निवेश है. इसे एनआईडीपी डेवलपर्स ने 20 एकड़ जमीन पर बनाने का काम किया है. इस परियोजना की लागत 30 हजार करोड़ रुपये है और यहां पर 2100 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. दूसरी तरफ टीएआरक्यू सेमीकंडक्टर्स ने अपनी परियोजना को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) में लाई है. इस परियोजना में 28,440 करोड़ रुपये का निवेश होगा, और यहां पर इंटीग्रेटेड कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स का निर्माण और असेंबल किया जाएगा.

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

इस परियोजना के तहत लगभग एक हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है. सिफी इन्फिनिट स्पेस लिमिटेड 19,000 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं पर काम कर रही है. पहली परियोजना में न्यू ऐज हॉरीजेन्टल डेटा सेंटर में 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने वाला है. जबकि दूसरी परियोजना में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. यह दोनों परियोजनाएं गौतमबुद्ध नगर में होंगी. पिछले साल फरवरी में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में 5.29 लाख करोड़ रुपये के 321 निवेश प्रस्ताव आए थे. इन सभी परियोजनाओं से गरीब से लेकर उच्च स्तर के लोगों को रोजगार के रूप में इसका फायदा मिल सकता है.

 

Exit mobile version