पीएम मोदी कल UAE में हिंदू मंदिर का करेंगे उद्धाटन, पिछले आठ महीने में उनका यह का तीसरा दौरा

PM Modi in UAE

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi आज संयुक्त अरब अमीरात UAE के दौरे पर निकल गए हैं. कल, यानी 14 फरवरी को, वह अबु धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, लेकिन उससे पहले आज, यानी 13 फरवरी को, वह अबु धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. उनके इस कार्यक्रम का नाम “अहलान मोदी” मतलब (नमस्कार मोदी) रखा गया है. बता दें कि पीएम मोदी का 2015 से यूएई का यह सातवां दौरा है. वहीं, अगर पिछले आठ महीनों की बात करे तो यह उनका यूएई का तीसरा दौरा होगा.

PM Modi ने एक्स पर किया पोस्ट

UAE के अबु धाबी में आज हिंदू प्रवासियों को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी PM Modi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि “हमें अपने प्रवासी भारतीयों और दुनिया के साथ भारत के जुड़ाव को गहरा करने के उनके प्रयासों पर बहुत गर्व है. आज शाम मैं अहलान मोदी (नमस्कार मोदी) कार्यक्रम में UAE के भारतीय प्रवासियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं. इस यादगार क्षण में अवश्य शामिल हों.” आपको बता दें कि 14 फरवरी को उद्घाटन से पहले बीएपीएस हिंदू मंदिर की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.

जायद स्टेडियम में होगा पीएम का संबोधन

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार आयोजकों को खराब मौसम का सामना करना पड़ा है. लेकिन इसके बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आ रही है. आयोजकों ने द्वारा बताया गया कि संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों का उत्साह बिल्कुल भी कम नहीं हो रहा है, भले ही मौसम थोड़ा बिगड़ गया है. लगभग 2,500 लोगों ने भारी बारिश  होने के बाद भी फुल ग्राउंड प्रैक्टिस में हिस्सा लिया. आयोजन में सहयोग करने वाले वॉलेंटियर्स ने भी ब्रीफिंग में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़े: Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर तनाव का माहौल, किसानों को रोकने के लिए छोड़े गए आंसू गैस के गोले

आपको बता दें कि सबसे बड़ा समुदाय होने के साथ-साथ भारतीय पूरे देश की आबादी में लगभग 35 प्रतिशत रहते हैं. पीएम मोदी के आगमन के बाद अबु धाबी के स्टेडिम में कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 700 से अधिक सांस्कृतिक कलाकार अपने कला का प्रर्दशन करेंगे.

 

Exit mobile version