नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को अब कुछ ही दिन रह गए हैं । लेकिन पूरे देश में राम नाम की गूँज पिछले कई दिनों से हो रही है। आम जीवन से लेकर सोशल मीडिया तक हरेक जगह सिर्फ एक चीज ‘’राम आएंगे’’। आज हर कोई सिर्फ इतना ही गा रहा है, “मेरे घर राम आएंगे”। इस अवसर पर जुबिन नौटियाल और पावल देव के स्वरों में राम भजन ‘’मेरे घर राम आयें है” खूब लोकप्रिय हो रही है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे है। इस भजन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है कि खुद प्रधानमंत्री ने इसे अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट कर शेयर किया है.
प्रधानमंत्री ने शेयर कर की तारीफ
प्रधानमंत्री नें अपने पोस्ट में लिखा ‘’ भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…’’ पोस्ट के साथ उन्हों नें भजन का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया.
ये भी पढ़ें; कैसा है ? श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर, ट्रस्ट ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
100 मिलियन से अधिक बार सुना जा चुका है भजन।
गौरतलब है कि यह राम भजन इस साल नहीं बल्कि पिछले वर्ष रिलीज की गई थी। इस भजन के लेखक मनोज मुंतशिर है। भजन रिलीज होने के बाद से हिन काफ़ी लोकप्रिय रहा। इस भजन को अब तक 100 मिलियन से अधिक बार सुना जा चुका है। भजन में जुबिन नौटियाल और पायल देव की आवाज है।