Lok Sabha: लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- देश को अच्छे विपक्ष की जरूरत, कांग्रेस की दुकान पर…

प्रधानमंत्री मोदी photo

नई दिल्ली। इस समय संसद में बजट सत्र चल रहा है. राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया. लोकसभा में इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष कई निशाना साधे. उन्होंने लोकसभा में कहा देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस की दुकान ताला लगने की नौबत आ गई है. कांग्रेस में किसी भी नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा.

यह भी पढ़ें- UP: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 7.36 लाख करोड़ का बजट, धार्मिक पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर ज्यादा जोर

पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोला

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोला. उन्होंने कहा कि, संसद के नए भवन में राष्ट्रपति ने संबोधित किया. उन्होंने पूरे सम्मान के साथ सेंगोल के साथ नेतृत्व किया. प्रधानमंत्री और बाकी नेताओं ने उनका अनुपालन किया. पीएम मोदी ने लोकसभा में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

देश को परिवारवाद का उठाना पड़ रहा है खामियाजा

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. समाज को कब तक विपक्ष बांटेगा, विपक्ष के इस हालत की जिम्मेदार कांग्रेस है. भारत को अच्छे और स्वस्थ विपक्ष की जरूरत है. कई सालों से विपक्ष नेता नहीं बदल पाया. पार्टी में किसी भी नेता को आगे नहीं बढ़ाया गया. यही वजह है देश को परिवारवाद का खामियाजा उठाना पड़ा है और कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है.

यह भी देखें- Greater Noida News Live : ऑपरेशन समतल सहारा | Bhu Mafia | UP Police | News 1 India |

Exit mobile version