रायपुर। चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर के दिन मतदान की प्रकिया की जा चुकी है. जबकि दूसरे चरण में 90 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. वहीं इसके नतीजे सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 3 दिसबंर को आएंगे. दूसरे चरण के मतदान से पहले यहां पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेता प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी गृह लक्ष्मी योजना लागू होगी.
सिलेंडर रीफिल पर 500 रुपए तक की सब्सिडी
कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट ट्वीट पर लिखा कि, ‘ छत्तीसगढ़ में भी गृह लक्ष्मी योजना लागू होगी. इसके अतंर्गत महिलाओं के खाते में प्रतिवर्ष 15,000 रुपए डाले जाएंगे. इसके साथ प्रत्येक सिलेंडर को रीफिल करने पर 500 रु तक की सब्सिडी, स्व सहायता समूह और सक्षम योजना का कर्ज माफ किया जाएगा. ‘
छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी "गृह लक्ष्मी योजना"
✅महिलाओं 🚺 के खाते में 15000 रु प्रतिवर्ष
इसके साथ-साथ
✅प्रत्येक सिलेंडर रीफिल पर 500 रू सब्सिडी
✅स्व-सहायता समूह और सक्षम योजना का कर्ज माफ होगाछत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, आदिवासियों,… pic.twitter.com/BHYXrhudyO
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 13, 2023
ये भी पढ़ें :- एक बार फिर पैपराजी पर भड़कते दिखे Ranbir Kapoor
छत्तीसगढ़ में कई फसलों पर सबसे ज्यादा MSP
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, ‘ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और गरीबों की समृद्धि का एक मॉडल पेश किया है. खेती-किसानी, गोठान, वन उपज समेत हर स्थानीय उत्पाद से लोगों की आय बढ़ रही है. गेंहू, धान व अन्य फसलों की सबसे ज्यादा MSP छत्तीसगढ़ में है. महिलाओं का भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार ‘
देश के पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव
बता दें कि साल 2023 के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर 40 सीटों के लिए, कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हो गया है. वहीं 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, 119 सीटों वाले दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 30 नवंबर को और 200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ 3 दिसबंर को आएंगे.