सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारी अधिशासी अभियन्ता नल कूप, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बन्धी प्रखण्ड, परियोजना अधिकारी डूडा को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये.
यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर
जिले सभी चारों तहसीलों में हुआ आयोजन
शासन की मंशा के अनुरूप सोनभद्र जिले की चारों तहसीलों में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का आयोजन जनवरी महीने के पहले शनिवार को किया गया. सम्पूर्ण समाधान दिवस ओबरा में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की उपस्थिति में हुआ इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया जाये.
किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का आदेश
इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे. उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जाये. इस दौरान उन्होने कहा कि भूमि सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से विवादित भूमि वाले स्थलों पर जाकर संयुक्त रूप से मौके की जांच कर कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य करें.
इस खास मौके पर कई निम्न अधिकारी रहे अनुपस्थित
बता दें कि इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किये निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिसमें अधिशासी अभियन्ता नल कूप, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बन्धी प्रखण्ड, परियोजना अधिकारी डूडा जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारीयों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये.
44 शिकायतें प्राप्त हुई, इसमें से 7 का निस्तारण
गौरतलब है कि सम्पूर्ण समाधान ओबरा में 44 शिकायतें प्राप्त हुयी. जिसमें से मौके पर ही 07 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया. बाकी 37 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबर प्यारे लाल मौर्य मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir