Raibareli Train Accident: मालगाड़ी और रेल इंजन के आमने-सामने की टक्कर से मचा हड़कंप, 2 घायल

रायबरेली में एक मालगाड़ी और रेल इंजन के आमने-सामने टकरा जाने से हड़कंप मच गया। टक्कर के बाद रेल इंजन पटरियों से उतर गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं।

Raibareli

Raibareli Train Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मालगाड़ी और रेल इंजन की आमने-सामने की टक्कर से हड़कंप मच गया है। इस टक्कर के बाद रेल इंजन पटरियों से उतर गया, और इस हादसे में लोको पायलट समेत दो लोग घायल हो गए।

यह दुर्घटना (Raibareli Train Accident) तब हुई जब एनटीपीसी के कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयला उतारने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम को रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी तापीय विद्युत परियोजना में झारखंड की कोयला खदान से मालगाड़ी कोयला लेकर आई थी।

पटरी से उतरा रेल इंजन

देर रात तक मालगाड़ी से कोयला उतारा गया और रात करीब दस बजे मालगाड़ी वापस रवाना हुई। इस मालगाड़ी का इंजन पीछे की ओर जुड़ा हुआ था, जिसे चार किलोमीटर आगे स्थित अरखा रेलवे स्टेशन पर आगे की ओर करना था।

जैसे ही मालगाड़ी एनटीपीसी से रवाना हुई, तभी सामने से एक रेल इंजन आ गया, जिसे लोको पायलट देख नहीं सका। गलत सिग्नल और ट्रैक ज्वाइनिंग की वजह से मालगाड़ी सीधे रेल इंजन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेल इंजन पटरी से उतर गया।

यह भी पढ़े: कोलकाता रेप केस को लेकर हो रहे प्रदर्शन में पुलिस ने किया Water Cannon और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल

रेल दुर्घटना में 2 लोग घायल

घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी और रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। सीआईएसएफ के जवानों और रेलवे के कर्मचारियों ने रात में ही ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू कर दिया।

फिलहाल इस ट्रैक पर रेलों की आवाजाही रोक दी गई है और इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों में कई रेल हादसे हुए हैं, जिनमें रेलवे की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। इस बीच, विपक्ष भी इन दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है।

Exit mobile version