Rajak Resigned From RJD : बिहार के सियासी हलकों से एक बड़ी खबर आई है। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) से इस्तीफा दे दिया है। वह आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे और उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।
श्याम रजक ने कहा है कि वह शतरंज के खिलाड़ी नहीं थे, इसलिए उन्हें धोखा हो गया। उनका कहना है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ जब वह जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे, तो उन्हें कई बड़े मौके देने की बात कही गई थी। हालांकि, उन्होंने खुद को एक मोहरा मानते हुए अपनी स्थिति का वर्णन किया और कहा कि वह सिर्फ रिश्तेदारी निभाते रहे।
Ayesha Takia : ‘टार्ज़न द वंडर कार’ की एक्ट्रेस सर्जरी कराकर बुरी फंसी…
राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव ने दिया इस्तीफा
आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा। @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @MisaBharti @RabriDeviRJD @JagdanandSingh2 pic.twitter.com/Bi3ZOVGGqJ
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 22, 2024