Ram Mandir: 12000 सुरक्षाकर्मी, 10000 CCTV के साथ 7 लेयर की सुरक्षा, जानिए कैसा रहेगा अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था

Ram Mandir: 12000 security personnel, 7 layer security with 10000 CCTVs, know how the security arrangements will be in Ayodhya12000 सुरक्षाकर्मी, 10000 CCTV के साथ 7 लेयर की सुरक्षा, जानिए कैसा रहेगा अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था

लखनऊ। अयोध्‍या राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्‍ठा उत्‍सव की तैयारी अब लगभग पूरी हो चुकी है। जहां एक ओर  कार्यक्रम को लेकर अयोध्या को सजाया जा रहा है, वहीं दूसरे तरफ अयोध्या समेत आसपास के सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या तथा और इसके आसपास के सभी इलाके पर पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी। इस बार सुरक्षा व्यवस्था के लिए AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  इस्तेमाल किया जा रहा है।

इलाके में धारा 144 लागू

अयोध्या पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान पूरे मंदिर समेत अयोध्या में 7 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिसके लिए 12000 सुरक्षा कर्मी को तैनात किया गया है। 10000 से अधिक सीसीटीवी लगए गए है। चेहरों की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  इस्तेमाल किया जाएगा। 21 और 22 जनवरी को अयोध्या आम लोगों के लिए बंद रहेगी। इसके साथ साथ पूरे इलाके में धारा 144 लागू की गई है। जगह जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी तैनात किया जा रहा है।

रेड और येलो जोन चिन्हित किए जा रहे

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ , यूपी एटीएस के  कमांडो और एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है। आधुनिक हथियार से लैंस कमांडो बुलेट प्रूफ मार्क्समैन गाड़ियों के जरिए जमीन से लेकर हवाई और सरयू नदी की निगरानी की जा रही है। पूरे इलाके को येलो जोन और रेड जोन बनाया गया है।

ये भी पढ़ें; आज विभिन्न नदियों के 114 कलश जल से भगवान राम का होगा स्नान, जानिए अनुष्ठान के 6वें दिन के कार्यक्रम

12000 सुरक्षा कर्मी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात

CRPF की 6 कंपनी, PACकी 3 कंपनी, SSFकी 9 कंपनी, ATS और STF की एक एक  यूनिट 24 घंटे तैनाती रहेगी। इसके अलावा 300 पुलिस कर्मी, 47 फायर सर्विस, 40 रेडियो पुलिस के जवान के साथ साथ 2 बम डिटेक्शन स्क्वॉड और 2 एंटी सबोटाज स्क्वॉड की तैनाती की जा रही है।

Exit mobile version