Ram Mandir : भक्ति में चूर यह भक्त 12 साल से लिख रहा है राम का नाम, नहीं देखा होगा कभी ऐसा भक्त

Ram Mandir

Ram Mandir

Ram Mandir : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसको लेकर पूरा भारत उत्साहित है. सभी लोग राम की भक्ति ( Ram Mandir ) में डूबे हुए हैं. आज हम आपको ऐसे ही भक्त से मिलवाने वाले हैं, जिसकी भक्ति देख हर कोई हैरान है. इस भक्त ने राम भक्ति में लीन होकर 1 करोड़ बार राम का नाम लिख डाला है. यह भक्त पिछले 12 सालों से राम का नाम लिख रहा है. ये भक्त रोज सुबह 1100 और शाम को 1100 यानी पूरे दिन में कुल मिलाकर 2200 बार राम का नाम लिखता है.

इस राम भक्त का नाम रिंकू सिंह है. जो जहांगीराबाद नगर के मोहल्ला रोगनग्रान के रहने वाले धीरेंद्र सिंह के पुत्र हैं. रिंकू भगवान राम ( Ram Mandir )  के परम भक्त हैं वह रोज सुबह – शाम केवल राम का ही नाम लेते हैं और राम का ही नाम लिखते हैं. उन्होंने साल 2012 से ही अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर 1 करोड़ बार राम नाम लिखने का संकल्प लिया था.

रिंकू सिंह ने राम नाम ( Ram Mandir) लिखने की शुरूआत साल 2011 के पहले दिन से ही कर दी थी. जिसके बाद साल 2023 तक उन्होंने करीब 96 लाख बार राम का नाम लिख दिया. रिंकू के अनुमान से उन्होंने अब तक 1 करोड़ बार राम का नाम लिख दिया है.

बता दें कि रिंकू की भक्ति इससे भी जाहिर होती है कि वह हर रोज अहार स्थित अवंतिका देवी मंदिर,हनुमान टीला और अंबेकेश्वर महादेव मंदिर साइकिल से जाते हैं. जो उनके घर से करीब 44 KM दूर है.

Exit mobile version