अपनी सक्सेस को लेकर Ranbir Kapoor ने कहा, मुकेश अंबानी जी के इन नियमों पर चलने की कोशिश…

साल 2023 रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए बेहद खास रहा। रणबीर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके बाद लगता है कि रणबीर के लिए साल 2024 भी खास होने वाला है।

Ranbir Kapoor

नई दिल्ली: साल 2023 रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए बेहद खास रहा। रणबीर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके बाद लगता है कि रणबीर के लिए साल 2024 भी खास होने वाला है।

एनिमल के बाद एक बार फिर से रणबीर चर्चा में आ गए हैं लेकिन इस बार अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के प्रति अपने विचारों को लेकर ये अभिनेता ख़बरों में हैं। हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लोकमत की ओर से महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

मुंबई में आयोजित इस समारोह में कई बड़ी हस्तियां नज़र आई।    रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को यह अवॉर्ड दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र ने दिया। पुरस्कार स्वीकार करते समय रणबीर ने अपने जीवन के तीन महत्वपूर्ण नियमों का खुलासा किया।

इस मौके पर रणबीर कपूर ने मुकेश अंबानी की एक सीख का खुलासा किया। उन्होंने कहा, मेरा पहला और मुख्य लक्ष्य बढ़िया काम करते रहना है। मैंने मुकेश अंबानी जी से काफी सलाह ली है। मैंने उनसे जीवन का एक बड़ा सबक सीखा है कि आपको सिर झुकाकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए और सफलता को अपने सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहिए और असफलता को दिल से नहीं लगाना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने, मुंबई के प्रति अपने खास प्यार का भी जिक्र करते हुए कहा, जीवन में मेरा दूसरा लक्ष्य एक बेहतर इंसान बनना है। मैं एक अच्छा बेटा, अच्छा पिता, अच्छा पति, अच्छा दोस्त और भाई बनना चाहता हूं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं एक अच्छा नागरिक बनना चाहता हूं। मैं एक मुंबईकर हूं और मुझे इस पर बहुत गर्व है। इसलिए ये पुरस्कार मेरे लिए बहुत खास हैं।

ये भी पढ़ें :- फिल्म करण अर्जुन से छा गए थे Jack Gaud इंडियन नेवी की नौकरी छोड़ कर हीरो बनने आए इस एक्टर की कहानी…

इस मौके पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को ये अवॉर्ड देते वक्त जितेंद्र भी काफी भावुक नज़र आए। उन्होंने कहा, जब से मुझे पता चला है कि मुझे रणबीर को यह पुरस्कार देना है, तब से मैं अभ्यास कर रहा था कि समारोह में क्या कहना है। मेरे बेहद खास दोस्त ऋषि कपूर के बेटे रणबीर को ये अवॉर्ड मिला है। वह आज जहां हैं वहां अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के कारण ही पहुंचा है। इसलिए उन्हें यह अवॉर्ड देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

Exit mobile version