Rishabh Pant: आईपीएल में वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ऋषभ पंत, कहा- चमत्कार से कम नहीं…

ऋषभ पंत PHOTO

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल से वापसी करने वाले हैं. आईपीएल में वापसी को लेकर ऋषभ पंत ने कहा कि, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. दरअसल 26 वर्षीय पंत 31 दिसंबर 2022 को अपने घर रुड़की जाते समय एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे. इस दौरान उनको गंभीर चोटें आई थी. लेकिन एक बार फिर वो अपने बल्ले से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने काफी समय तक रिकवर होने के लिए अस्पताल और बेंगुलुर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में लंबा समय बिताय.

यह भी पढ़ें- Delhi: CAA पर सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘1947 के बाद सबसे ज्यादा माइग्रेशन होगा अब’

वापसी को लेकर ऋषभ पंत ने ये कहा

बता दें कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे. उन्ंहोंने वापसी को लेकर कहा कि, ‘ जिस दौर से मैं गुजरा हूं, उसके बाद फिर क्रिकेट खेलने के लिए सक्षम होना मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. ‘ उन्होंने आगे कहा कि, ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से डेब्यू करने जा रहा हूं. मैं सभी शुभचिंतकों और प्रशसंकों को और विशेष रूप से शुभचिंतकों और प्रशंसकों को विशेष रूप से बधाई देता हूं. सभी का प्यार और समर्थन मुझे मजबूती प्रदान करता है. ‘

यह भी देखें- Seema Haider News : जयमाला-सात फेरे… Seema Haider ने Sachin Meena के साथ फिर रचाई शादी | AP Singh

Exit mobile version