ऋतुराज (Rituraj Singh) का निधन 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ। ऋतुराज टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम था। टीवी सीरियल्स के अलावा ऋतुराज बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुके थे। इस एक्टर के बारे में ये बात कम लोग ही जानते हैं कि ऋतुराज और शाहरुख खान बेस्ट फ्रेंड थे।
दोनों स्ट्रगल के दिनों से ही दोस्त थे। इसके अलावा शाहरुख और ऋतुराज ने एक साथ कई थिएटर भी किए थे। इन दोनों ही कलाकारों ने बैरी जॉन के एक्टिंग स्टूडियो से शुरुआत की थी। दोनों बेरी जॉन के थिएटर ग्रुप TAG यानी Theatre Action Group का हिस्सा थे। ऋतुराज सिंह और शाहरुख खान की उम्र में महज एक साल का डिफरेंस था।
दिल्ली में रहने के दौरान दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। बैरी जॉन के थिएटर में ऋतुराज (Rituraj Singh) 11 सालों तक जुड़े रहे थे। इस थिएटर ग्रुप में शाहरुख खान की एंट्री 5 साल बाद हुई थी, लेकिन साथ रहते-रहते और एक्टिंग सीखते-सीखते दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। अपनी दोस्ती को लेकर ऋतुराज सिंह ने शाहरुख खान के 50वें बर्थडे पर एक पोर्टल से बातचीत के दौरान बताया था। वे और शाहरुख एकदम चड्डी-बड्डी यार थे। दोनों एक दूसरे के कपड़े भी पहन लिया करते थे। जब भी वक्त मिलता था तो शाहरुख और ऋतुराज साथ में वक्त गुजारते थे। शाहरुख खान कई बार उन्हें अपनी वैनिटी वैन में बुला लेते थे और साथ में सिगरेट पीते थे।
बात अगर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) के करियर को लेकर करें तो, उन्होंने अदालत, शपथ, हिटलर दीदी, दीया और बाती, आहट और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे कई हिट सीरियल में काम किया। आखिरी बार ऋतुराज को हिट सीरियल अनुपमा में देखा गया था। वहीं फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में ऋतुराज ने वरुण धवन के पिता की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्हें यारियां 2, सत्यमेव जयते 2, हम तुम और घोस्ट जैसी कई फिल्मों में देखा गया। ऋतुराज ने कई वेब सीरीज में भी अभिनय किया था।
ये भी पढ़े :- Ranbir Kapoor का करण जौहर को डांटते हुए वीडियो हुआ वायरल
इस एक्टर की एक बात थी जो उसे सबसे अलग बनाती थी और वो थी दोस्त की सक्सेस को देखकर न जलना। थिएटर के बाद जहां शाहरुख बड़े स्टार बन गए थे, तो वहीं ऋतुराज सिंह स्ट्रगल ही कर रहे थे। शाहरुख खान को बड़ा स्टार बनता देख उनमें कभी जलन की भावना नहीं आई। शाहरुख खान को देखकर उन्हें खुशी मिलती थी। जब भी दोनों मिलते थे तो पुराने दिनों की बातों को याद कर काफी मस्ती मजाक किया करते थे। ऋतुराज ने बताया था की शाहरुख खान जब भी उन्हें किसी से मिलवाते थे, तो उन्हें उनका सबसे पुराना दोस्त कहकर मिलवाते थे।