Rudraprayag: आज सुबह रुद्रप्रयाग से दर्दनाक खबर आयी जहां गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में भारी बारिश से चार लोग मलबे में दब गए। मूसलाधार बारिश ने पहाड़ में भूस्खलन करके चार लोगों की जान ले ली। रात 1:30 बजे फाटा हेलीपैड के सामने चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर बचाव टीमों को भेजा गया। इनमें से किसी को भी बचाया नहीं जा सका, हालांकि। सभी शव रेस्क्यू टीम ने बरामद किए।
Rudraprayag जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शुक्रवार (23 अगस्त) को दोपहर 1.20 बजे भारी बारिश के कारण फांटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा के मलबे में 4 लोगों के दबे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई, जो मौके पर दबे लोगों को निकालने का काम कर रही है। पुलिस ने 4 शव बरामद कर सभी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
Uttarakhand: On August 23, 2024, heavy rainfall caused debris to trap four Nepali individuals near Khat Gadera, close to the Phata Helipad. A rescue team retrieved their bodies, but they were found deceased. The bodies are being transported to Rudraprayag pic.twitter.com/xIVpiOqyYi
— IANS (@ians_india) August 23, 2024
नेपाल के हैं जान गंवाने वाले लोग
नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग नेपाल के हैं, जिनमें तुल बहादुर, पूर्ण नेपाली, किशना परिहार और दीपक बूरा शामिल हैं। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस और डीडीआरएफ के जवान शामिल थे। रेस्क्यू टीमों ने भारी बारिश के कारण उफान पर आए गदेरे के मलबे में फंसे चार नेपालियों के शव बरामद किए।
Rudraprayag, Uttarakhand: Four Nepali workers were trapped under debris from a landslide caused by heavy rain. The SDRF team, led by Inspector Karn Singh, walked 2 km to manually rescue and recover the bodies, which were then handed to local police pic.twitter.com/Zzk5FrRTLE
— IANS (@ians_india) August 23, 2024
बचाव दल को नहीं मिली सफलता
लगातार हो रही भारी बारिश के बीच रात करीब 1:15 बजे सूचना मिली कि फाटा में पवन हंस हेलीपैड के पास खाट गधेरे के किनारे बने कैंप में रह रहे 4 लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए बचाव दल मौके पर पहुंच गए। सभी टीमों ने आपस में समन्वय बनाकर मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया। काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। सभी बेहोश मिले। उनके अन्य साथियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये सभी लोग नेपाल के रहने वाले हैं। इनकी पहचान तुल बहादुर, पूर्णा, किशन परिहार और दीपक के रूप में हुई है। संयुक्त बचाव दल में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जिला पुलिस के जवान शामिल थे।