मेला जल विहार महोत्सव में पहुंची रशियन डांसर, बेकाबू भीड़ पर बरसे डंड़े

झांसी के कार्यक्रम में चला Russian Dance ,अश्लील गानों पर हुआ डांस और पुलिस वाले अपनी ड्यूटी छोड़कर डांस का लुफ्त उठा रहे है

Russian Dancer

जब खुद करे तो रासलीला…लेकिन वहीं काम कोई और करे…तो कैरेक्टर ढीला..ये लाइन उत्तर प्रदेश के झांसी के पुलिसवालों पर बिल्कुल सटीक बैठती है…ये बात मैं क्यों कह रही हूं..इसे आप ये वीडियो देखकर समझ सकते हैं। इस वीडियों में आपकों दिखाई दे रहा है कि झांसी में एक कार्यक्रम चल रहा है…और उसमें रशियन डांसर  (Russian Dancer)से अश्लील गानों पर डांस करवाया जा रहा है.और पुलिस वाले अपनी ड्यूटी छोड़कर डांस का लुफ्त उठा रहे हैं…लेकिन जैसे ही उनके पीछे बैठे लोग डांस देखते हुए बेकाबू हो जाते हैं तो उनपर लाट्टियों की बरसात कर दी जाती है

क्यों बरसाने पड़े पुलिस को डंडे

पुलिसवालों को इतना गुस्सा आता है..कि लाठीचार्ज में घायल होने की वजह से एक युवक की हालत गंभीर है वो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ है.. यह कार्यक्रम झांसी के मऊरानीपुर में प्रान्तीय मेला जलबिहार महोत्सव में हुआ.यहां स्वीट नाइट कार्यक्रम में रशियन डांसर (Russian Dancer)को बुलाया गया था यहां फिल्मी गाने मैं आई हूं यूपी -बिहार लूटने।  जैसे बजा भीड़ बेकाबू हो गई .और नाचने लगी जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

यह भी पढ़े :- जल्द ही रिलीज होगी केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के जीवन पर बनने वाली फिल्म Gadkari

क्यों आरोपो में घिर गई यूपी पुलिस 

अब सवाल उठता है कि जब ऐसा कार्यक्रम कराया जा रहा था तो भीड़ को काबू करने के लिए पहले से तैयारियां क्यों नहीं की गई..ताकि लाठीचार्ज तक की नौवत नहीं आती.. और स्वीट नाइट कार्यक्रम की इजाजत ही क्यों दी गई…और जलबिहार कार्यक्रम एक संस्कृतिक कार्यक्रम है फिर क्या कोई भी कार्यक्रम..अश्लील गानों और नृत्य के बिना नहीं हो सकता है कब तक मनोरंजन के नाम पर अश्लील नाच होते रहेंगे?

Exit mobile version