Matthew Perry को याद कर इमोशनल हुई Salma Hayek

साल 2023 अब अपने खत्म होने के कगार पर है। इस साल कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिसके बारे में लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था। एक तरफ जहां हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है

Friends

नई दिल्ली:  साल 2023 अब अपने खत्म होने के कगार पर है। इस साल कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिसके बारे में लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था। एक तरफ जहां हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है तो वहीं एंटरटेनमेंट (Matthew Perry) जगत के लिए भी ये साल जाते-जाते कई जख्म दे रहा है।

बीते 28 अक्टूबर को दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो फ्रेंड्स को लेकर एक बुरी ख़बर सामने आई थी। Friends में चैंडलर बिंग का किरदार निभाने वाले मैथ्यू पेरी के अचानक हुए निधन ने सभी को हिला कर रख दिया था।

दुनियाभर में फ्रेंड्स की पूरी स्टारकास्ट को पसंद किया जाता है लेकिन चैंडलर बिंग का रोल काफी अलग था। चेहरे पर मासूमियत लिए अपने दोस्त जोए के साथ मिलकर वे जैसी शरारत करते थे उसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे।

मैथ्यू (Matthew Perry) के निधन के बाद फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। अब हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस सलमा हायेक ने भी मैथ्यू पेरी (Matthew Perry)  को लेकर अपना दुख जाहिर किया है। सलमा ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, दो दिन पहले मैं इस बुरी ख़बर से गुजरी कि मैथ्यू पेरी अब हमारे बीच नहीं है। मुझे इस गहरे दुख को सहने में 2 दिन लग गए। जब आप किसी के साथ अपने सपने साझा करते हैं और साथ मिलकर उन सपनों को साकार करने की तरफ बढ़ते हैं तो एक स्पेशल बॉन्ड बन जाता है।

जब पिछले साल मैथ्यू ने मुझे बताया था कि वे फूल्स रश इन नाम की फिल्म में मेरे साथ नज़र आए थे और ये उनके करियर की बेस्ट मूवी है तो ये जान मैं काफी इमोशनल हो गई थी। पिछले कुछ सालों से मैं और मैथ्यू उस फिल्म के दौरान साथ में बिताए गए मोमेंट्स को मैमोराइज कर रहे थे। मेरे दोस्त तुम बहुत जल्दी चले गए। मैं तुम्हारी बचकानी हरकतों को तुम्हारी दृढ़ता को और तुम्हारे खूबसूरत दिल को हमेशा याद रखूंगी। प्यारे मैथ्यू को श्रद्धांजलि। हम तुम्हें कभी नहीं भूल सकते।

ये भी पढ़ें :- लेदर ड्रेस पहन न्यूयॉर्क की सड़कों पर हुस्न का जलवा दिखाते हुए स्पॉट हुई Priyanka Chopra

आपको बता दें, मैथ्यू पेरी सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं। मैथ्यू पेरी लॉस एंजिल्स वाले अपने घर के बाथटब में मृत पाए गए थे, उनकी मौत का कारण बाथटब में डूबने को बताया जा रहा है। मैथ्यू पेरी ने साल 1979 में अपना टीवी डेब्यू किया था।

Exit mobile version