आमतौर पर वह महिलाएं व लड़कियां साड़ी पहनने से कतराती हैं, जो हेल्दी होती हैं. साड़ी में बैली फैट साफ तौर से नजर आता है. लेकिन अगर साड़ी को अच्छे से बांधा जाए और इन छोटी – छोटी बातों पर ध्यान दिया जाए. तो आप एक दम स्लिम – ट्रिम और फिट लगेंगी.
सहीं फैब्रिक वाली साड़ी का करें चयन
साड़ी में बढ़िया फिट लुक के लिए जरूरी है कि सही फैब्रिक को चुनें. अगर आप मोटी हैं और बैली फैट है तो आपके लिए शिफॉन, इटैलियन क्रेप, इटैलियन सिल्क और जॉर्जेट की साड़ी पहननी चाहिए. इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद फूलती नहीं हैं बल्कि यह बॉडी से चिपक जाती हैं. जिस्से शेप बन जाती है.
साड़ी का रंग भी करता है मेटर
रंग हमारे ऊपर काफी गहरा प्रभाव डालते हैं. जैसे लाइट शेड (Saree Tips for Women) आपको ज्यादा उम्र का दिखाते हैं, तो वहीं डार्क शेड हमें स्लिम और यंग दिखाते हैं. डार्क कलर की साड़ी पहनने से हमें यह भी फायदा है यह हमारी बॉडी की सभी खामियों को छिपा देते हैं. जैसे – ब्लैक या बोरिंग ब्राउन कलर हमे स्लिम दिखाता है.
पल्लू को न रखें फ्री

साड़ी में स्लिम – ट्रिम दिखने के पीछे का राज एक यह भी है कि पल्लू की प्लेट्स को बनाकर साड़ी कैरी करें. ऐसे में आपकी कमर पतली नजर आती है. जबकि फ्री बल्लू में आपके नीचे का पोर्शन बहुत फैला हुआ और हैवी नजर आता है.
कमरबंध भी पहनें

कमर बंध पहनकर आप खुद को स्लिम(Saree Tips for Women) दिखाने में सफल हो सकती हैं, यह पतली कमर के साथ – साथ आपको स्टाइलिश लुक भी देता है. वहीं साड़ी के साथ यह काफी जचता है और फैशन में भी है.